केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल ‘हरियालो राजस्थान–एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हरियाली तीज के शुभ अवसर पर रविवार को नगर पालिका द्वारा उपखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय परिसर एवं सापण्दा रोड स्थित चारागाह भूमि में किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब 5 हजार पौधे लगाए गए। जिसमें स्थानीय प्रजातियों के छायादार, औषधीय व फलदार पौधों को प्राथमिकता दी गई। सभी ने सामूहिक रूप से पर्यावरण सरंक्षण की शपथ लेते हुए अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।
ये रहे अतिथि: कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, सहायक अभियंता घासी लाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ सहायक विमल कुमार दाधीच, जेटीए करतार मीणा सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी आदि मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द हेमानी ने कहा कि हर पौधा हमारी आने वाली पीढ़ियों का जीवनदाता बनेगा, इसलिए इसे सिर्फ लगाना नहीं, पालना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं।
आमजन का लेंगे सहयोग: अधिशासी अधिकारी मीणा ने जानकारी दी कि ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष केकड़ी नगरपालिका क्षेत्र में कुल 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति के लिए प्रशासन, स्थानीय संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थान एवं आमजन का सहयोग लिया जा रहा है। अब तक इस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में उत्साहजनक प्रगति हुई है। आयोजन में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत श्रमिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।