Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी को जिला बनाए रखना समय की मांग, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया… केकड़ी है जिले का वास्तविक हकदार…!

प्रतीकात्मक फोटो

होनहार सिंह राठौड़, प्रधान, पंचायत समिति, केकड़ी

केकड़ी, 04 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला खत्म होने की अफवाहों के बीच पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर केकड़ी को जिला बरकरार रखने की मांग की है। पत्र में राठौड़ ने बताया कि इन दिनों नए बने जिलों के पुनर्गठन एवं अनावश्यक होने पर हटाए जाने की चर्चा जोरों पर है। केकड़ी भी नया बना जिला है। अफवाहों के अनुसार केकड़ी को भी जिले के लिए अनुपयुक्त बताया जा रहा है। जबकि केकड़ी जिले के बारे में यह बात सही नहीं है। केकड़ी जिले के सभी मापदण्डो पर खरा उतरता है।

अन्य जिला मुख्यालय 100 किलोमीटर दूर पत्र में बताया कि केकड़ी से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी व टोंक जिला मुख्यालय की दूरी 100 किलोमीटर से ज्यादा है। केकड़ी जिले में वर्तमान में पांच पंचायत समिति, पांच उपखण्ड कार्यालय, छह तहसील, एक नगर परिषद, चार नगर पालिका शामिल है। जिला बनने से पहले ही केकड़ी में जिला परिवहन कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, कृषि उप निदेशक कार्यालय सहित कई जिला स्तरीय कार्यालय खुले हुए है। प्रशासनिक एवं अन्य दृष्टिकोण से भी केकड़ी जिले का हकदार है। ऐसे में केकड़ी को जिला यथावत रखा जाए।

Exit mobile version