Site icon Aditya News Network – Kekri News

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ, समाज उत्थान का किया संकल्प

केकड़ी: शपथ ग्रहण करती श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की नवगठित कार्यकारिणी।

केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन प्रकाश अग्रोया ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम का वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संरक्षक चतुर्भुज रूणवाल ने अध्यक्ष किशन प्रकाश अग्रोया, संरक्षक डॉ. रामावतार तूनगर व गोपाल चंद सारडीवाल, महामंत्री सत्यनारायण मालिंडिया व कोषाध्यक्ष गोविंद स्वरूप जवड़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इन्हें भी दिलाई शपथ: इसके बाद संरक्षक डॉ. रामावतार तूनगर ने शेष सभी पदाधिकारियों जिनमें उपाध्यक्ष किशन गोपाल रूणवाल व हनुमान सारड़ीवाल, सहसचिव राकेश कुल्थया, सहकोषाध्यक्ष राजेश बेवल, संस्था प्रमुख मनीष डसानिया, हनुमान खजवानिया, दीपक बेवाल, मीडिया प्रभारी जे.पी. रूणवाल, सूचना एवं संपर्क प्रमुख जितेंद्र अडानिया, उत्सव एवं आयोजन प्रमुख अर्जुन सारड़ीवाल, कानूनी सलाहकार गोविंद प्रसाद गढ़वाल व राधाकृष्ण खजवानिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

केकड़ी: श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद समाजबंधु।

इन्होंने भी ली शपथ: इसी प्रकार प्रशासन एवं लोक कल्याण प्रमुख ऋषि राज खजवानिया व रामबाबू खत्री, व्यवस्था प्रमुख हीरालाल कांदला, सामाजिक कार्य व्यवस्था प्रमुख हनुमान बेनाथिया, सलाहकार समिति के सदस्य चिरंजी लाल बैराड़िया, जगदीश प्रसाद सारड़ीवाल, रामगोपाल बेवाल, लक्ष्मीनारायण रोड़ा, ओम प्रकाश खत्री, भरत कुमार गढ़वाल, त्रिलोकचंद खजवानिया, शत्रुघ्न गढ़वाल, रामदेव सारड़ीवाल, कार्यकारिणी प्रमुख अशोक कुमार तोसावाड व कार्यकारिणी सदस्य आकाश बैराडिया सहित अन्य सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समाज की एकजुटता पर दिया जोर: इस अवसर पर किशन प्रकाश अग्रोया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों के सहयोग के बिना समाज की प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे समाज हित में मिलकर कार्य करें। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सभी परिवारों के सदस्य, महिला अध्यक्षा मीना तूनगर व महिला कार्यकारिणी ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण मालिंडिया ने किया।

Exit mobile version