केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी बार एसोसिएशन 2024-25 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अभिनंदन समारोह 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने बताया कि समारोह को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह समारोह बार एसोसिएशन के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से समारोह को सफल बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।

ये होंगे अतिथि समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अनिल उपमन, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी. आर. मूलचंदानी, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, एडीजे प्रवीण कुमार वर्मा, एडीजे जयमाला पानीगर, बीसीआर सदस्य डॉ. महेश शर्मा, कपिल माथुर, योगेंद्र सिंह शक्तावत, जिला बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुमित्रा चौधरी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत, पुस्तकालय अध्यक्ष इमदाद अली, सामाजिक कल्याण सचिव सचिन राव, कार्यकारिणी सदस्य रेहान नकवी, आदिल कुरैशी, रविंद्र मेवाड़ा व पूर्व अध्यक्ष राम अवतार मीणा, अधिवक्ता शिवप्रताप सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।