केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को सुबह नगर परिषद के सभागार में विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। साधारण सभा की अध्यक्षता सभापति कमलेश साहू ने की। साधारण सभा में एजेण्ड़े में शामिल 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिनमें से 10 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। एजेण्ड़े में शामिल भूखंड़ो के बेचान पर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर विरोध किया। जिसे भी विरोध के बीच पारित कर दिया गया। वहीं एकल निविदा के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया। पार्षदों ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बैठक में भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच कई मुद्दो पर जमकर नोंकझोंक हुई।

विकास के काम में एकजुटता जरूरी साधारण सभा को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। विकास कार्य में किसी तरह का भेदभाव नही होगा। उन्होंने नगर परिषद के विकास के लिए आय बढ़ाने पर जोर दिया। गौतम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के पार्षदों के वार्डों में ही विकास नहीं हुआ है, शहर के विकास के लिए विजन तैयार किया गया है। शहर के हर वार्ड में आवश्यक्ता के अनुसार विकास के कार्य करवाए जाएंगे। विधायक गौतम ने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि शहर में सफाई नाम पर कुछ भी नहीं है। हर वार्ड में, मुख्य बाजारों में समय पर सफाई का कार्य करवाया जाए।
ये प्रस्ताव हुए पारित बैठक की शुरुआत में कार्यवाहक आयुक्त बंटी राजपूत ने एजेण्ड़े में शामिल प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा शुरु की। बैठक में जलदाय विभाग केकड़ी को भूमि आवंटन, कृषि भूमि नियमन, भू उपयोग परिवर्तन, नगर परिषद क्षेत्र में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के सोमोटो प्रकरण, राजकीय भूमि नियमन, नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं के शेष भूखण्डों की ई—नीलामी, पीटीएमआईएस पोर्टल/यूडी टैक्स/जोनल प्लान इत्यादि कार्य के लिए सर्वे कराने, अंकेक्षक द्वारा आक्षेपित प्रकरणों में कार्योत्तर स्वीकृति देने, स्वीकृत बजट से अधिक व्यय के अनुमादेन एवं नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों के स्थाईकरण के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
होगी भूखण्डों की नीलामी भूखण्ड नीलामी के प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर विरोध दर्ज कराया। पार्षदों का कहना रहा कि पिछले साढ़े तीन साल से नगर परिषद की सरकारी भूमि के भूखंड नीलामी प्रस्ताव पारित नहीं हुए है। इसलिए इस प्रस्ताव को खारिज किया जाए। परन्तु शोर शराबे के बीच कांग्रेस पार्षदों की एक नहीं चली और प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। अवैध कॉलोनियों के बारे में बोलते हुए कांग्रेस पार्षदों का कहना रहा कि यहां रहने वाले निवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी महरूम होना पड़ रहा है।

ये रहे मौजूद साधारण सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, मनोज कुमावत, रमाकांत दाधीच, नवल दाधीच, आसिफ हुसैन, कुंदन देवतवाल, इंदु कंवर, विनोद आचार्य, विमला देवी डसाणियां, सुखलाल जाट, नदीम अख्तर, उषादेवी दाधीच, मंजूदेवी, जितेन्द्र बोयत, कोमल राठी, रामराज शर्मा, नरेन्द्र परेवा, राजेश चौधरी, लोकेश साहू, सुरेश चौधरी, नंदकिशोर जेतवाल, राधाकृष्ण सोनी, राजकुमार, रामधन माली, कैलाश चौधरी, काली देवी माली, उषा जैन, संतोष देवी गोपलान, मुन्नीदेवी, डिम्पल बेनीवाल, प्रीति जैन सहित कई पार्षद मौजूद थे।
सभापति बदलने की उठी मांग नगर परिषद की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों ने अपने ही पार्टी के सभापति बदलने की मांग की है। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि शहर के 40 ही वार्डों के पार्षद मौजूद है तथा कलेक्टर भी यहीं है। अभी प्रस्ताव लेकर सभापति को हटाया जाए। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि अभी विधानसभा चल रही है तथा दो दिन बाद मुख्यमंत्री केकड़ी आ रहे है सभी 40 ही वार्डों के पार्षदों को मिलने का कार्यक्रम बना लो जो भी फैसला करना है हाईकमान के फैसले के बाद ही तय होगा।
एसीबी में दर्ज प्रकरण पर कार्यवाही की मांग कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने अपने ही सभापति के खिलाफ एसीबी में दर्ज मामले की जांच करवाने की मांग की है। पार्षद आसिफ हुसैन ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में शिकायत की गई है। उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद सभापति को हटाने की मांग पर अड़ गए।
कांग्रेस को एक वोट किसने दिया नगर परिषद की साधारण सभा में कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों के बीच जमकर नोक झोक हुई। इस दौरान एक-दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। कांग्रेसी पार्षदों ने साधारण सभा में कहा कि सभापति चुनाव में भाजपा के एक पार्षदों ने वोट दिया है वो भी सभी के सामने आना चाहिए। वहीं भाजपा पार्षदों ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद दिन में कहीं ओर रहते है तो रात को कहीं और नजर आते है।