केकड़ी, 21 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी द्वारा इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आपसी समझाइश व राजीनामे के माध्यम से वर्षों से लंबित प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया। लोक अदालत के सफल संचालन के लिए दो बेंचों का गठन किया गया। प्रथम बेंच की अध्यक्षता अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (संख्या 02) प्रवीण कुमार वर्मा ने की, जिसमें सदस्य के रूप में अधिवक्ता अशोक पालीवाल मौजूद रहे। वहीं द्वितीय बेंच की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (संख्या 01) रमेश कुमार करोल ने की। इस बेंच में अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल व राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान सदस्य के रूप में शामिल रहे।

कुल 348 मामलों का हुआ निस्तारण: तालुका विधिक सेवा समिति के अनुसार दोनों बेंचों द्वारा न्यायालयों में लंबित कुल 266 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें 2,98,01,304 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार विभिन्न बैंकों व अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 82 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण कर 1,08,83,213 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। कुल मिलाकर लोक अदालत में 348 प्रकरणों का निपटारा कर पक्षकारों को राहत प्रदान की गई तथा करोड़ों रुपए की वसूली व अवार्ड के मामले सुलझाए गए। लोक अदालत के माध्यम से विवादों के समाधान से पक्षकारों के चेहरे पर खुशी देखी गई।


