केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेरी गेट स्थित मेडिकल शॉप पर दवा खरीदते समय किसान की जेब से दो महिलाओं ने पचास हजार रुपए पार कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई सिटी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर दोनों महिलाओं को राजपुरा रोड पर दबोच लिया। बताया जाता है कि उक्त दोनों महिलाओं ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल दोनों महिलाओं से पूछताछ में जुटी हुई है। संभावना है कि दोनों महिलाओं से पूछताछ में केकड़ी क्षेत्र में हुई कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है।

क्या है मामला खाण्डरा तहसील सरवाड़ निवासी रामा गुर्जर पुत्र देवा गुर्जर अपने पुत्र के साथ दवा खरीदने केकड़ी आया हुआ था। अजमेरी गेट स्थित मेडिकल शॉप से दवा खरीदते समय पीछे दो महिलाएं खड़ी थी, इनमे से एक महिला ने रामा गुर्जर की बांई जेब में हाथ डालकर पचास हजार रुपए की गड्डी पार कर ली और मौके से रवाना हो गई। जेब से रुपए पार होने का पता चलते ही बुजुर्ग किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। मेडिकल शॉप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने पर उसमें दोनों महिलाओं की करतूत साफ नजर आ गई।
दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी बुजुर्ग किसान ने तत्काल सिटी थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। वारदात का पता चलते ही सिटी पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने महिलाओं की तलाश शुरु की। बताया जाता है कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को राजपुरा रोड पर पकड़ लिया। सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है। जल्दी ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।