Site icon Aditya News Network – Kekri News

रैली से ​दिया स्वच्छता का संदेश, ग्राम पंचायत ने बांटे डस्टबिन व झाडू, अधिकारियों ने दिलाई ग्रामीणों को शपथ

केकड़ी: लसाड़िया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विकास अधिकारी दिशी शर्मा।

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत लसाड़िया में स्वच्छता रैली निकाली गई। विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होनी चाहिए। प्रशासन लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले व गांव को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।

अभियान में शामिल होने के लिए किया प्रेरित रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों को डस्टबिन व झाडू एवं सफाईकर्मियों को मास्क, ग्लवस, कैप व जैकेट आदि का वितरण किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक रहने एवं अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

नियमित सफाई के दिए निर्देश रैली के दौरान गंदगी देख अधिकारियों ने जेटीए दीनदयाल कीर को कीचड़ से मुक्ति के लिए प्रपोजल बनाने तथा सड़क व नाली की नियमित रूप से सफाई करवाने एवं घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले ठेकेदार को नियमित रूप से कचरा संग्रहण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सरपंच गीतादेवी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी शिवराज धाकड़, कनिष्ठ सहायक पदम कुमार लौहार एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजकुमार कीर सहित जनप्रतिनिधि एवं अनेक ग्रामीण उपस्थिति रहे।

Exit mobile version