Site icon Aditya News Network – Kekri News

रेप के आरोपी का ‘सुसाइड ड्रामा’ फेल! बनास नदी से नहीं, अजमेर रेलवे स्टेशन से जिंदा पकड़ा गया, पुलिया पर सुसाइड नोट रखकर गायब हुआ था युवक, तीन दिन से चल रही ​थी तलाश

केकड़ी: सावर पुलिस की गिरफ्त में आत्महत्या का नाटक करने वाला युवक।

केकड़ी, 07 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेप के मामले में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आत्महत्या का नाटक रचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने बनास नदी की पुलिया पर सुसाइड नोट व अपनी पहचान के दस्तावेज छोड़कर पुलिस व प्रशासन को तीन दिन तक नदी में तलाश करने पर मजबूर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को अजमेर नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि स्टेट हाईवे-26 स्थित बनास नदी पुलिया से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

तीन दिन चला तलाशी अभियान: सूचना मिलने पर सावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिया पर पुलिस को एक सुसाइड नोट, तीन आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एक पासपोर्ट साइज की फोटो व एक बाइक मिली। कागजात के आधार पर युवक की पहचान रामलाल उर्फ कालूराम पुत्र धन्ना रेगर निवासी भीमपुरा जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, जिसने तीन दिन तक नदी में सघन तलाश अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।

रेप का मामला पता चलने पर गहराया संदेह: सावर पुलिस ने जब सूचना तंत्र सक्रिय किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पता चला कि रामलाल के खिलाफ जहाजपुर थाने में रेप का मामला दर्ज है। यहीं से पुलिस को पुख्ता आशंका हुई कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए रचा गया एक नाटक है। सावर थाना पुलिस ने तत्काल तकनीकी टीम को सक्रिय किया। 6 दिसंबर को तकनीकी इनपुट के आधार पर पता चला कि रामलाल दिल्ली-साबरमती आश्रम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा है। सावर थाना पुलिस तुरंत अजमेर पहुंची व जीआरपी अजमेर की मदद से उसे अजमेर रेलवे स्टेशन पर जिंदा पकड़ लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म: सावर थाना प्रभारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रामलाल ने कबूल किया कि उसने अपने खिलाफ दर्ज रेप के मुकदमे से बचने के लिए यह पूरा नाटक रचा था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी बाइक, फोटो, आधार कार्ड की प्रतियां व सुसाइड नोट पुलिया पर छोड़े थे, ताकि यह भ्रम पैदा हो सके कि उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। सावर पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए युवक को जहाजपुर थाना पुलिस के सुपुर्द करेगी। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी सावर थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी, कॉन्स्टेबल भंवरलाल, शिवप्रकाश, मुकेश व घनश्याम ने अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version