Monday, November 17, 2025
Homeदेशमहका साहित्य का 'चंदन': प्रख्यात कवियों ने किया कवि देवकरण मेघवंशी की...

महका साहित्य का ‘चंदन’: प्रख्यात कवियों ने किया कवि देवकरण मेघवंशी की पुस्तक ‘मन चंदन तन चांदनी’ का विमोचन

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जुवाड़िया मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में गुरुवार रात्रि को साहित्य, काव्य व गीतों की त्रिवेणी बही। इस अवसर पर स्थानीय गीतकार एवं कवि देवकरण मेघवंशी की नव प्रकाशित पुस्तक ‘मन चंदन तन चांदनी’ का विमोचन किया गया। समारोह में साहित्य जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों व प्रबुद्धजनों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में अभियंता सुरेश कुमार मेघवंशी मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कवि डॉ. कैलाश मंडेला ने पुस्तक की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने मेघवंशी के गीतों की संवेदनशीलता व भावनाओं की गहराई की सराहना की। कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच, कवि पंडित उमेश उत्साही, कवि कमल माहेश्वरी, कवि दिनेश बंटी व कवि कमलेश शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया।

जनमानस से जुड़ाव को सराहा: अतिथियों ने इस दौरान पुस्तक के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तथा ‘मन चंदन तन चांदनी’ में प्रकाशित गीतों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने मेघवंशी की साहित्यिक गुणवत्ता व जनमानस से जुड़ाव को सराहा। समारोह का संचालन कवि विष्णु प्रसाद द्विवेदी ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय समाजबंधु व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। जिनमें नाथूलाल मेघवंशी, अध्यक्ष ओमप्रकाश पापड़वाल, देवीलाल कटारिया, गोपाल पचोरी, सुगनलाल कटारिया, सुगनलाल ईनाणी, सुगनलाल बाबी, रामगोपाल केवसरा, मुन्नालाल कुहाड़ा, लाल चंद पापड़वाल, गोपाल मांगलिया, हेमराज पपड़वाल, दयाराम महाराज, द्वारका प्रसाद पापड़वाल, डॉ. जेएल मेघवाल, व्याख्याता राजेंद्र कुमार आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES