Tuesday, April 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजमासूम के हत्यारों की तलाश जारी, पुलिस ने घोषित किया 20 हजार...

मासूम के हत्यारों की तलाश जारी, पुलिस ने घोषित किया 20 हजार रुपए का इनाम, सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय

केकड़ी, 21 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना इलाके के ढिगारिया तेलियान गांव में घर के बाहर खेल रहे अठारह महीने के मासूम का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारों की तलाश तेज कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने हत्यारों का सुराग देने पर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। बंसल ने बताया कि जो भी व्यक्ति हत्यारों के बारे में जानकारी देगा अथवा गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

कानाराम जाट (फाइल फोटो)

क्या है मामला ढ़िगारिया तेलियान गांव निवासी गिरीराज जाट ने बोराड़ा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र कानाराम मंगलवार शाम को घर के बाहर अपनी बहन के साथ खेल रहा था। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक कानाराम के उठा कर ले गए। रोते हुए बच्ची ने पूरा घटनाक्रम अंदर काम कर रही मां को बताया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोराड़ा थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश शुरू की। बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरोल रास्ते पर जंगल में खेतों में काम करने वाले लोगों को बालक का शव दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

सांसद व विधायक ने की समझाइश उधर पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों ने मासूम का शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों सहित ग्रामीणों ने बालक की हत्या पर रोष जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग सहित मुआवजे की मांग रखी। पुलिस और प्रशासन की ओर से समझाइश के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अडे़ रहे। गुरुवार को अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से समझाइश की। सांसद चौधरी व विधायक गौतम समेत पुलिस व प्रशासन ने मासूम के हत्यारों को तीन दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए तैयार हुए।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

जंगल में मिला डेढ़ साल के मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस, परिजन ने एक दिन पहले दर्ज कराया था अपहरण का मामला

https://adityanewsnetwork.com/dead-body-of-one-and-a-half-year-old-innocent-boy-found-in-the-forest-police-engaged-in-investigation-family-had-filed-a-case-of-kidnapping-a-day-before/

RELATED ARTICLES