केकड़ी, 24 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने पांच माह पहले गुलगांव बजरी लीज कांटे पर पिस्तौल की नोक पर हुई ढाई लाख रुपए लूट की वारदात के मामले में दूसरे आरोपी को मुरैना सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी पहले ही ग्वालियर जेल से गिरफ्तार हो चुका है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि गत 6 अप्रैल 2025 को गुलगांव के पास खारी नदी स्थित बजरी लीज कंपनी के कैशियर विजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अप्रैल को शाम करीब 6:15 बजे एक पल्सर बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर कर्मचारियों को धमकाया तथा कांटे पर रखे ढाई लाख रुपए नकद लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाशों ने कर्मचारियों को कांटे के पास खड़े एक कंटेनर में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार बदमाश साफ तौर पर कैद हो गए, लेकिन उनके चेहरे नकाब से ढके होने के कारण उस समय उनकी पहचान सुनिश्चित नहीं हुई।

मुरैना जेल में बंद था उदयवीर: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की। गहन अनुसंधान के बाद पता चला कि एक आरोपी पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी कौशल गुर्जर पुत्र सिकंदर है तथा पूर्व में इसी बजरी नाके पर काम कर चुका है। पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया। कौशल से पूछताछ में पता चला कि पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी उदयवीर गुर्जर पुत्र रामसिंह वारदात में उसका दूसरा साथी था। उदयवीर भी पूर्व में इसी कांटे पर 15-20 दिन काम कर चुका है तथा वर्तमान में मुरैना सेन्ट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने उदयवीर को मुरैना सेन्ट्रल जेल से बापर्दा गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी से लूट की रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

विभिन्न थानों में दर्ज है आपराधिक प्रकरण: पुलिस के अनुसा आरोपी उदयवीर भी कौशल की भांति शातिर बदमाश है तथा इसके खिलाफ मोरार ग्वालियर, गोहद भिण्ड, बिजौली ग्वालियर, मेहगांव भिण्ड, कम्पू ग्वालियर, पुरानी छावनी ग्वालियर, मालनपुर भिण्ड, थाटीपुर ग्वालियर, महाराजपुरा ग्वालियर, एण्डोरी भिण्ड, बिलोआ ग्वालियर, रिठोरा ग्वालियर, थारेट दतिया, माव भिण्ड, मुरार ग्वालियर व गोला का मंदिर ग्वालियर सहित विभिन्न थानों में कुल 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल सम्पतराज व राजेश, कांस्टेबल लालाराम, जीतराम, केदार सिंह व विजय ने प्रभावी भूमिका निभाई है।
संबंधित समाचार पढ़िए…