केकड़ी, 16 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर के जयपुर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव 23 जनवरी (बसंत पंचमी) को आयोजित किया जाएगा। पाटोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियों को लेकर रविवार शाम को पोकी नाडी बालाजी मंदिर परिसर में मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। मंदिर कमेटी के चंचल चौकड़ीवाल ने बताया कि पाटोत्सव की तैयारियों को अभी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव के दौरान श्री श्याम मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। इसी के साथ ऐतिहासिक भजन संध्या का आयोजन होगा।
देव प्रतिमाओं का होगा आकर्षक श्रृंगार: शहर में कई गांवों से आए हुए रामधुनी मंडलों (प्रभात फेरी मंडल) का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। महोत्सव के दौरान श्री श्याम बाबा, लक्ष्मीनारायण भगवान व बालाजी की प्रतिमाओं का आकर्षण श्रृंगार किया जाएगा। चौकड़ीवाल ने बताया कि पाटोत्सव महोत्सव में पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, पानी, चाय व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समिति के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद रहे, जिन्होंने पाटोत्सव को सफल बनाने का संकल्प लिया।

