Site icon Aditya News Network – Kekri News

‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का दूसरा चरण 25 फरवरी को, पोकी नाडी की साफ सफाई के बाद किया जाएगा पौधारोपण

केकड़ी, 22 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना का दूसरा चरण 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान केकड़ी में जयपुर रोड स्थित प्राचीन जलाशय पोकी नाडी पर सुबह 8 बजे से साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा पौधारोपण किया जाएगा। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 900 शहरों में 1500 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित की जायेगी।

जल निकायों को संरक्षित करना मुख्य उद्देश्य इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है। ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। केकड़ी ब्रांच मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि जयपुर रोड स्थित प्राचीन जलाशय पोकी नाडी पर सुबह 8:00 बजे टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी व गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल चंदेल की देखरेख में केकड़ी, टांकावास व गुलगांव ब्रांच के सेवादार सद्गुरु प्रार्थना कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान दोपहर एक बजे तक चलेगा।

Exit mobile version