केकड़ी, 29 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। मोदी सरकार के किसी भी सांसद या मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है। आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। हमें मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए अबकी बार 400 पार के संकल्प को हर हाल में पूरा करना है। वे शुक्रवार को राजपुरा रोड स्थित नीलम मैरिज गार्डन में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे।
भारी बहुमत से जीत का परचम लहराएगी भाजपा सभा को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा राजस्थान की सभी 25 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी। चुनाव से पहले भाजपा अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस में अभी भी हडकंप मचा हुआ है। गौतम ने कहा कि सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी जाति से जाट है, लेकिन दिमाग से महाजन है। इनके सरल स्वभाव के कारण इस बार भी भाजपा अजमेर में भारी बहुमत से जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि यह केकड़ी है, यहां अच्छे अच्छे की हेकड़ी निकल जाती है।
इन्होंने भी किया संबोधित इस मौके पर मसूदा विधायक एवं अजमेर लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कानावत, देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह, रामकिशन गुर्जर समेत कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए। संचालन देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने किया। सभा में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सातों मण्डल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।