Thursday, October 23, 2025
Homeसमाजसेवानिवृत्त शिक्षक दंपति का बेटा बना RAS, 80वीं रैंक लाकर किया परिवार...

सेवानिवृत्त शिक्षक दंपति का बेटा बना RAS, 80वीं रैंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन, समाज के दो अलग-अलग संगठनों ने किया अभिनंदन

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S.) परीक्षा में राज्य स्तरीय 80वीं रैंक प्राप्त करने पर मायावी वैष्णव का केकड़ी में समाज के दो अलग-अलग संगठनों द्वारा भव्य सम्मान किया गया। इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि संपूर्ण वैष्णव समाज व अजमेर जिले को गौरवान्वित किया है। श्री वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर के नेतृत्व में मायावी वैष्णव का उनके घर जाकर साफा बंधन व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव ने उनकी सफलता को दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मायावी वैष्णव ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम व दृढ़ संकल्प से यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी सपना असंभव नहीं है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव बघेरा, सचिव रामधन वैष्णव शेषपुरा, संगठन मंत्री परमेश्वर वैष्णव अरनिया, पूर्व अध्यक्ष मेजर सत्यनारायण वैष्णव कोहड़ा व मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे।

केकड़ी: मायावी वैष्णव का अभिनन्दन करते वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के पदाधिकारी।

वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति: समिति के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा के नेतृत्व में मायावी वैष्णव का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान भीलवाड़ा के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि मायावी की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी। गौरतलब है कि मायावी के पिता महावीर प्रसाद वैष्णव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंदरी में प्रधानाध्यापक पद से एवं माता मंजू देवी वैष्णव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपूरा में अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुई है। इस मौके पर संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव, सचिव कैलाशचन्द वैष्णव, सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी कृष्णगोपाल वैष्णव, प्रधानाचार्य गोपीकिशन वैष्णव, श्रीराम वैष्णव, राजेन्द्र वैष्णव, महावीर वैष्णव धानमा, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, श्रीनारायण वैष्णव कंवरपुरा, परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव, अमित वैष्णव, व्याख्याता मयंक वैष्णव, शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव, बृजेश वैष्णव, पशुधन निरीक्षक मनोज कुमार वैष्णव, मोहित वैष्णव व तेजमल वैष्णव सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES