केकड़ी, 30 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय फूल मालियान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वावधान में बुधवार को पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास स्थित मंडा रोड चौराहा पर किया गया। सम्मेलन में समाज के 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समिति अध्यक्ष गणेश कच्छावा ने बताया कि सुबह बिन्दौरी निकाली गई। जिसका शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। बिन्दौरी में परिणय सूत्र में बंधने वाले नव वर-वधु भी शामिल हुए। बिन्दौरी के बाद सामूहिक तोरण की रस्म हुई। शुभ मुहूर्त में पंडित रामचरण शास्त्री के निर्देशन में विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फेरों की विधि संपन्न करवाई।
कुरीतियों को दूर करने में सहायक फेरों के बाद नवविवाहित जोड़ों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक शत्रुघ्न गौतम की पत्नी रजनी गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए रजनी गौतम ने मालियान समाज की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन समाज के लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं और दूरियों को मिटाने में सहायक होते हैं।
अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान आयोजन स्थल पर मेले जैसा नजारा नजर आया। आयोजन में संरक्षक रामचन्द्र आरेड़िया, संयोजक बद्रीलाल बाथरा, महामंत्री रतनलाल आरेड़िया, कोषाध्यक्ष बिरदीचन्द बागवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा, पप्पू लाल अजमेरा, रामधन करोड़ीवाल, धनराज कच्छावा, गीलूराम करोड़ीवाल, पदम चंद सिंगोदिया, बृज नारायण बीदा, कन्हैया लाल मौर्य सहित अन्य ने सहयोग किया।