Wednesday, October 15, 2025
Homeसमाजऋषभदेव जिनालय में गूंजी भक्तामर विधान की स्वर लहरियां, संत निलय व...

ऋषभदेव जिनालय में गूंजी भक्तामर विधान की स्वर लहरियां, संत निलय व अतिथि भवन का लोकार्पण, दानदाताओं का सम्मान

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बोहरा कॉलोनी स्थित श्री ऋषभदेव जिनालय में बुधवार को श्री सुधासागर संत निलय (संतशाला) एवं संत सुधासागर अतिथि भवन का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम भक्ति व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। हजारों जिनश्रावक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। श्री ऋषभदेव जिनालय समिति के अध्यक्ष नवीन चौधरी व कोषाध्यक्ष अशोक कासलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल भगवान के जिनभिषेक, शांतिधारा व नित्यपूजन के साथ हुआ। इसके बाद भक्तामर विधान का आयोजन किया गया। संत निलय के लोकार्पण का सौभाग्य महावीर प्रसाद, पदम कुमार, अक्षत व सम्यक कासलीवाल (बीजवाड़ वाले) परिवार को प्राप्त हुआ।

केकड़ी: अतिथि भवन का लोकार्पण करते सोगानी परिवार के सदस्य।

लोकार्पण व सम्मान: इसी प्रकार अतिथि भवन के लोकार्पण का पावन अवसर महावीर प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, दुली चन्द, पवन कुमार, मुन्ना व अतुल सोगानी (दतोब वाले) परिवार को मिला। इस अवसर पर संतशाला के कमरे निर्माण में सहयोग देने वाले प्रमुख दानदाताओं महेन्द्र पाटनी, निर्मल पाटनी, दानमल गदिया, शांतिलाल पाटनी, राजीव पांड्या, मुकेश छाबड़ा व कैलाश पाटनी का सपरिवार बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंडित विवेक शास्त्री व निकेत शास्त्री ने किया। इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भंवरलाल बज, कैलाश सोनी, पदम सेठी, कैलाश चंद्र सोनी (मेवदा वाले) समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES