Saturday, August 16, 2025
Homeशिक्षाविदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने बिखेरी मनोहारी छटा, कीर्ति को मिस...

विदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने बिखेरी मनोहारी छटा, कीर्ति को मिस फेयरवेल व दीपेश को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा

केकड़ी, 14 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं बीए व बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीयूष गुप्ता मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के मार्गदर्शक डॉ आदित्य उदयवाल, सचिव महेश उपाध्याय, मोहित वैष्णव, लक्षण सिंह सोलंकी, राज कुमावत, रामराज कुमावत, रामप्रसाद कुमावत, भवानी सिंह शक्तावत, शुभम विजय व दर्यावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने की।

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित अथितियों ने मां शारदे व तिरुपति बालाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को श्रीफल एवं बालाजी की तस्वीर भेंट की गई। वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने परीक्षा के टॉपर्स, अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट व अन्य खेलकूद गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा तिलक लगाकर विदाई दी।

केकड़ी: सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां इस दौरान ज्योति सैनी, शरमा बैरवा, रामघनी, वंदना जाट, कीर्ति चौधरी, माधवी, पल्लवी, जीतू, मनीषा, विकास शर्मा, जीतू एंड पार्टी, अंजलि, सुमन, राहुल कुमावत सहित अन्य विद्यार्थियों ने एकल गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत, नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। दीपेश को मिस्टर फेयरवेल एवं कीर्ति चौधरी को मिस फेयरवेज के खिताब से नवाजा गया। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने प्रतिवेदन सुनाया। इस मौके पर महाविद्यालय स्टॉफ सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES