Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनउपखंड अधिकारी ने परखी गौशाला की व्यवस्थाएं, निरीक्षण में जताई संतुष्टि, प्रबंधन...

उपखंड अधिकारी ने परखी गौशाला की व्यवस्थाएं, निरीक्षण में जताई संतुष्टि, प्रबंधन को सराहा

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित गौशाला का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित पारीक और पशुधन सहायक रामसिंह चौधरी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने गौशाला में पशुओं के लिए छाया, पानी और चारे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गौशाला प्रतिनिधि पूरण कुमार कारिहा, रामनारायण डांगा, चंद्रप्रकाश विजय और काशीराम विजय ने अधिकारियों को गौमाता के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

दस्तावेजों की जांच की उपखंड अधिकारी ने गौशाला के सरकारी दस्तावेजों की जांच की, जो पूरी तरह से सही पाए गए। उन्होंने गौमाता के चारे और पानी की विशेष व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। गौशाला में हरा चारा, कुटी, खाखला, तूड़ी और गुड़ का पर्याप्त स्टॉक मिला। पशु चिकित्साधिकारी ने गौवंश की जांच की, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को छोड़कर सभी पशु स्वस्थ पाए गए। कोषाध्यक्ष आनन्द शारदा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए गायों को प्रतिदिन भामाशाहों के सहयोग से हरा चारा खिलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES