Site icon Aditya News Network – Kekri News

अस्थि रोग विशेषज्ञों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर पहुंचाई रोगियों को बड़ी राहत, दो मरीजों के कूल्हे की हड्डी एवं एक मरीज के दोनों घुटने किए प्रत्यारोपित

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन करती चिकित्सकों की टीम।

केकड़ी, 30 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को बड़ी राहत प्रदान की है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यशपाल सिंह एवं डॉ. लालकृष्ण कुमावत ने 55 वर्षीय युवक एवं 50 व​र्षीय महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर टोटल हिप रिप्लेसमेंट किया है। टीम में डॉ. विवेक, डॉ योगेंद्र एनेस्थेटिक, नर्सिंग ऑफिसर खुशीराम, श्याम साहू आदि शामिल रहे।

दोनों घुटनों का एक साथ किया रिप्लेसमेंट इसी के साथ अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय जगरवाल ने घुटने के दर्द से पीड़ित 60 वर्षीय एक मरीज के दोनों घुटनों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण कराया। इसमें एनेस्थीसिया डॉ. रोहित पारीक, डॉ. विवेक, डॉ. अजी कुमार, ओटी इंचार्ज रमेश शर्मा, भूपेन्द्र आदि ने सहयोग किया। पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि पिछले एक साल में अस्थि रोग विशेषज्ञों की टीम हड्डी रोग से संबंधित 19 जटिल ऑपरेशन कर चुकी है।

Exit mobile version