केकड़ी, 29 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और वार्ड पंचों का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब प्रशासन की कमान निवर्तमान (वर्तमान) सरपंचों को सौंप दी गई है। अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए इन सभी संबंधित ग्राम पंचायतों में वर्तमान सरपंचों को ही प्रशासक (Administrator) नियुक्त किया है। यह कदम ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। पंचायतीराज अधिनियम 1994 एवं राजस्थान पंचायतीराज नियम 1996 के तहत, ग्राम पंचायत के खातों का संचालन और वित्तीय शक्तियों का प्रयोग प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी (GDO) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

प्रशासकीय समिति का गठन: ग्राम पंचायत के दैनिक कार्यों में प्रशासक की सहायता के लिए एक प्रशासकीय समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति में सभी निवर्तमान वार्ड पंचों को शामिल किया गया है। प्रशासक व प्रशासकीय समिति का कार्यकाल नवनिर्वाचन के बाद गठित होने वाली ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक की तारीख से ठीक पूर्ववर्ती दिन तक रहेगा। इसका अर्थ है कि नई ग्राम पंचायत के गठन होने तक ये ही कार्यभार संभालेंगे। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक कि इन ग्राम पंचायतों में नए चुनाव संपन्न नहीं हो जाते तथा नवनिर्वाचित प्रतिनिधि कार्यभार नहीं संभाल लेते।

कौनसी ग्राम पंचायत में कौन बना प्रशासक: जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा जारी आदेश के अनुसार लसाड़ियां में गीता देवी गुर्जर, रामपाली में सीमा देवी गुर्जर, अजगरा में हरिराम शर्मा, खवास में उर्मिला न्याती, निमोद में सुशीला मेरोठा, नायकी में लाभचन्द बलाई, कृष्ण गोपाल कालेड़ा में हंसकंवर, कादेड़ा में रामस्वरूप गुर्जर, बघेरा में लालाराम जाट, कणौंज में भागचन्द नायक, लल्लाई में मधु कंवर, जूनियां में कृष्ण गोपाल सैन, देवगांव में गौतम देवी सुवालका, मोलकिया में जयसिंह गुर्जर, कोहड़ा में श्रवण लाल बलाई, भीमड़ावास में धनराज जाट, मेवदाकलां में शंकर लाल बलाई, प्रान्हेड़ा में लाडा देवी खटीक, सलारी में सीमा देवी जाट, सरसड़ी में सोनू लोढ़ा, मानखण्ड़ में लाली देवी बैरवा व भंराई में समोक देवी गुर्जर को प्रशासक बनाया है।