Site icon Aditya News Network – Kekri News

सूने मकान में सेंधमारी करने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार

केकड़ी: शहर पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपी।

केकड़ी, 23 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने सूने मकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि बालाजी नगर बघेरा रोड निवासी प्रकाश चंद्र ने गत 5 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए पारोली गया हुआ था। जब वह 3 नवंबर को वापस घर लौटा, तो उसे मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से नकदी, बच्चों के चांदी के कड़े-पाजेब, पत्नी के कड़े, नाक की लौंग, बिछुड़ी व ब्रेसलेट आदि चुरा लिए है।

कुल दो आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी भट्टा कॉलोनी निवासी इमरान पुत्र इस्लाम शाह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान इमरान ने बताया कि यह वारदात उसने अपने बड़े भाई इंसाफ उर्फ ताला व फारूक उर्फ कालू के साथ मिलकर की थी। इसके बाद पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। दोनों आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। आखिरकार पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की मदद से गत 12 सितंबर 2025 को इंसाफ उर्फ ताला को धर दबोचा तथा फारूक उर्फ कालू पुत्र मुश्ताक निवासी भट्टा कॉलोनी की तलाश तेज करते हुए तकनीक की सहायता ली एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

आखिर हत्थे चढ़ा फारूक: आखिरकार पुलिस ने फारूक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर नकबजन है तथा इसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उसने फरारी के दौरान बूंदी, कोटा, टोंक व जयपुर में समय बिताया था। पुलिस अब आरोपी से चुराए गए सामान व वारदात में इस्तेमाल किए गए औजारों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल मदन लाल, कांस्टेबल रामराज व राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version