Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्सास्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रुझान, 18 दिवसीय जांच शिविर में 301 लोगों...

स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रुझान, 18 दिवसीय जांच शिविर में 301 लोगों ने उठाया लाभ

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी द्वारा आयोजित 18 दिवसीय शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर बुधवार को सम्पन्न हो गया। इस शिविर में कुल 301 व्यक्तियों ने अपने रक्त की संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपने शरीर में संभावित बीमारियों का समय रहते पता लगाने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। समापन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

सेवाओं को सराहा: इस अवसर पर शिविर में अपनी महत्त्वपूर्ण सेवाएं देने वाले थायरोकेयर लैब, मुम्बई के लैब टेक्नीशियन फिरोज अहमद व कमल कुमार मारू को लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य जांच करवाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी जांच रिपोर्ट किसी योग्य चिकित्सक को दिखाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।

RELATED ARTICLES