केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने घर में घुसकर नकदी व जेवर चोरी करने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि रणजीतपुरा निवासी परमेश्वर कुमावत पुत्र गोपाल कुमावत ने 12 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 11 जून की रात को अज्ञात चोर उसके मकान के पीछे की बाड़ कूदकर घर में घुस गए तथा कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
विशेष टीम ने दबोचा: प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना से जुड़े हर पहलू को बारीकी से खंगाला व बीटीएस का गहन अवलोकन किया तथा तकनीकी सहायता का उपयोग किया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस टीम ने आखिरकार रात में घर में घुसकर चोरी करने वाले मुख्य आरोपी हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा पुलिस थाना केकड़ी शहर निवासी लालाराम मोग्या पुत्र मोहन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
आरोपी से पूछताछ जारी: पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तारशुदा आरोपी लालाराम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में रात के समय घर में घुसकर चोरी की कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल केदार सिंह व जीतराम शामिल है।