Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर नकबजन, सूने मकान का ताला तोड़कर चुराए थे जेवर व नकदी

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। सिटी थानाप्रभारी धोलाराम ने बताया कि 21 मार्च को भट्टा कॉलोनी निवासी समीर पुत्र अब्दुल अजीज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल व एएसपी रामचंद्र सिंह और डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर से मिली सूचना व आसूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र इस्लाम उर्फ इस्माईल निवासी भट्टा कॉलोनी, विनायक नगर केकड़ी को डिटेन कर पूछताछ की।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में सूने मकान में चोरी करने का आरोपी।

पुलिस ने बरामद किए किए जेवरात आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से सात जोड़ी चांदी की पायजेब व चार जोड़ी बच्चों के चांदी के कड़े बरामद किए हैं। बताया जाता है कि आरोपी इमरान आदतन बदमाश है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी केकड़ी सिटी थाने में चार और भीलवाड़ा जिले के भीमगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज हो रखा है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाप्रभारी धोलाराम, हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल राकेश, पंकज, नंदकिशोर, हरिराम व एसपी कार्यालय साइबर सेल के कांस्टेबल गजराज व रामराज शामिल है।

Exit mobile version