Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिला को पहले जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर झाड़ियों में खींचकर किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने कचरा बीनकर जीवन यापन करने वाली महिला के साथ गैंगरेप के बहुचर्चित मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि महिला के पर्चा बयान के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमे से एक आरोपी शंकर माली को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला गत 20 जून 2024 को राजकीय अस्पताल सरवाड़ में इलाज के दौरान पीड़िता ने पर्चा बयान में बताया कि मैं पढ़ी लिखी नहीं हूं। मां-बाप शांत हो गए है। मेरी शादी 10-12 साल पहले हुई थी। मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली। तीनों बच्चे मेरे पति के पास ही है। मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता था। मैं अपना पेट भरने के लिए टैक्सी में बैठकर सरवाड़ आ गई। यहां आए हुए मुझे लगभग डेढ़ माह हो गया है। मैं कचरा बीनकर अपना जीवन यापन करती हूं। मैं रोज 60-70 रुपए कमाती हूं तथा खीरीया रोड के पास बनी खुली दुकानों में सो जाती हूं। खाना सरवाड़ दरगाह में मांगकर खाती हूं।

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप का आरोपी।

तीनों आरोपी आदतन शराबी दिन में लगभग 12 बजे खीरिया रोड पर कचरा बीनते समय तीन आदमी वहां आए, जिनमे से दो का नाम शंकर व एक का नाम सांवरा है। तीनों सरवाड़ के रहने वाले है। तीनों आदमी मुझे विलायती बबूल की झाड़ियों में ले गए, जहां तीनों ने शराब का सेवन किया तथा मुझे भी शराब पिलाई। बाद में तीनों ने मेरे कपड़े फाड़ दिए तथा गलत काम कर इज्जत लूट ली। इस दौरान तीनों ने लात घूसों से मारपीट भी की। तीनों रोज ठेके पर दारू पीने आते है। इसलिए मैं इनको जानती हूं। पुलिस ने भादंसं की धारा 323 व 376डी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के आला अधिकारियों ने की जांच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के जिम्मे की गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना व इलाज करवाया। प्रकरण में पीड़िता व गवाहों के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की तथा नामजद आरोपी शंकर माली पुत्र स्वर्गीय गंगाराम माली निवासी भाटों का मोहल्ला, सरवाड़ को दस्तयाब कर जुर्म साबित पाए जाने पर प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया।

दो दिन के रिमांड पर सौंपा पुलिस ने आरोपी शंकर को अजमेर स्थित लिंक कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, वृत्त कार्यालय के हैड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सांवरलाल व जीवराज एवं सरवाड़ थाने के हैड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल दातार सिंह (विशेष योगदान), हरिराम (विशेष योगदान), जितेन्द्र व नारायण लाल शामिल है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

संबंधित समाचार भी पढ़े…

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर शुरु की पूछताछ

Exit mobile version