केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बघेरा में कणौंज मार्ग स्थित दरगाह पर हजरत शेख अलकबीर चांद उस्मान शाह का एक दिवसीय सालाना उर्स शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक रस्मों के साथ संपन्न हुआ। नौजवान उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शुक्रवार को सुबह दरगाह परिसर में कुरान ख्वानी की गई। दोपहर में जुम्मे की नमाज के बाद इमाम चौक तोरण थाम से चादर का भव्य जुलूस धूमधाम से शुरू हुआ। यह जुलूस जाट मोहल्ला, सदर बाजार होते हुए दरगाह परिसर पहुंचा।

जायरीनों के लिए किया लंगर का इंतजाम: चादर के जुलूस में ढोल-ताशे के साथ हुसैन यंग कमेटी केकड़ी, शेख चिराग अखाड़ा सावर, सूफी अखाड़ा जूनिया व हुसैनी अखाड़ा नासिरदा के अखाड़ेबाजों ने अपने हैरतंगेज करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मगरिब की नमाज से पहले मजारे शरीफ पर मखमली चादर पेश कर फातिहा ख्वानी की गई और देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी गई। बाहर से आए तमाम जायरीनों के लिए कमेटी की ओर से लंगर की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी।

नहीं हुआ कव्वाली का प्रोग्राम: रात्रि में गुलाब और केवड़े से दरगाह परिसर को महकाकर कुल की रस्म अदा की गई। कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो गया। मौसम की खराबी के कारण कमेटी द्वारा इस साल कव्वाली कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। जिसके स्थान पर मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस सालाना उर्स में केकड़ी, जूनिया, नासिरदा, सरवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
