Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या,...

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या, आठ माह पहले हुआ था विवाह

केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर अस्पताल पहुंची सिटी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी दीपक (25) पुत्र गुलाबचन्द ने सुबह चिटकनी लगाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। थोड़ी देर बाद परिजन ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाजें लगाई। अंदर से किसी तरह का जवाब नहीं मिला।

मृतक दीपक की फाइल फोटो।

फंदे पर लटका मिला शव परिजन ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो दीपक फंदे पर लटका हुआ मिला। उन्होंने दीपक को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एसआई बनवारीलाल मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि युवक का विवाह आठ माह पहले ही हुआ था।

RELATED ARTICLES