Friday, August 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा...

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस

केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के मानखंड गांव में बुधवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही परिवार में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानखंड निवासी अमर सिंह गुर्जर (20) पुत्र कान्हाराम गुर्जर दोपहर में चाय पीने की बात कहकर रसोई की ओर चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा, तो घर की महिलाओं ने रसोई में जाकर देखा। वहां अमर सिंह फंदे पर लटका हुए मिला। परिजन अमर सिंह को तुरंत फंदे से उतारकर केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नहीं मिला सुसाइड नोट: सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई घीसालाल अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार अमर सिंह की आत्महत्या के कारणों के बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह अस्पष्ट बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गहनता से जांच के बाद ही इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

RELATED ARTICLES