Site icon Aditya News Network – Kekri News

गुर्जर समाज के युवाओं ने शहीदों को किया नमन, वक्ता बोले— हमेशा याद रहेगी 73 शहीदों की शहादत

केकड़ी: आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए गुर्जर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते गुर्जर समाज के युवा।

केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज की ओर से गुरुवार शाम को ब्यावर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 18 साल पहले 23 मई को गुर्जर आंदोलन में शहीद हुए 73 आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए भैरुलाल गुर्जर सरसड़ी ने कहा कि 18 वर्ष पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला नेतृत्व में गुर्जर समाज के 73 लोगों ने समाज के लिए लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत दी। तभी से 23 मई को गुर्जर बलिदान दिवस मनाया जाता है।

निहत्थे गुर्जरों पर चलाई सरकार ने गोली छात्रावास समिति के अध्यक्ष धनराज गुजराल ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आरक्षण आंदोलन कर रहे निहत्थे गुर्जरों पर सरकार ने गोली चलाई। समाज 73 शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता। इस मौके गुर्जर समाज के लोगों ने 73 वीर शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की। बैठक में अंबाशंकर गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, धनराज गुर्जर, महावीर गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, बन्ना लाल गुर्जर, लक्ष्मण पांचाल, गोवर्धन बैरवा, रामकिशन गुर्जर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version