केकड़ी, 26 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान छुपाकर जगह-जगह भीख मांग रहा था, जिसे पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि 28 जुलाई 2021 को सापण्दा रोड निवासी मनीष मेवाड़ा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शाम 5 बजे उसकी पत्नी अपने बच्चे को कोचिंग से लेकर वापस घर लौटी तब घर के ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़कर अलमारी से 8 तोला सोना, आधा किलो चांदी के जेवर व करीब 1 लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी।
6 आरोपी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तथा कड़ी मशक्कत के बाद इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस गिरोह का एक प्रमुख सदस्य शिवराज बागरिया निवासी सुनारिया हाल खीरिया थाना सरवाड़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी शिवराज पिछले चार साल से पुलिस के डर से ठिकाने बदल रहा था। उसने पुलिस से बचने के लिए भीख मांगना शुरू कर दिया ताकि किसी को शक न हो।
तकनीकी साक्ष्यों से मिली सफलता: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी के बारे में आसूचना संकलित की। तकनीकी साक्ष्यों एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भीख मांगते हुए गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल रामराज, पंकज, कालूराम व नीरज की विशेष भूमिका रही।
संबंधित समाचार पढ़िए…

