केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने पिपलिया गांव में प्राचीन महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा मंदिर से चोरी हुआ चांदी के शेषनाग का फन बरामद किया है। थानाधिकारी राधेश्याम जाट ने बताया कि पिपलिया निवासी द्वारका दास वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिछले 50 वर्षों से पिपलिया के पुराने गांव स्थित महादेव मंदिर में सेवा कर रहा है। गत 17 जनवरी 2026 की सुबह जब वह मंदिर पहुंचा, तो शिवलिंग से चांदी का शेषनाग गायब मिला। ग्रामीणों ने घटना की रात एक संदिग्ध युवक को मंदिर की ओर से भागते हुए देखा था। इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पूछताछ जारी: पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने संदिग्ध शिवराज नायक (निवासी सूरजपुरा, पिपलिया) को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया चांदी का शेषनाग (फन) बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल भंवरलाल एवं कांस्टेबल रमेश, घनश्याम, राजेश व चेतन की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

