केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना इलाके में सूने मकान में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पास में निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूरों पर चोरी का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रायसिंहपुरा हाल हीरो शोरूम के पीछे, जयपुर रोड, टोडारायसिंह निवासी एडवोकेट महावीर मीणा पुत्र बन्नालाल मीणा ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे बुधवार को अपने गांव गए हुए थे। गुरुवार को वापस आकर देखा तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ मिला।
चांदी सोने के जेवर व नकदी चुराई यहां अज्ञात चोरों ने मकान में रखे बक्से व अलमारी के ताले तोड़कर उसमे रखी चांदी की पायजेब जोड़ी वजन 250 ग्राम, चांदी का कड़ा वजन 200 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र वजन 10 ग्राम, सोने का मांदलिया वजन 4 ग्राम, एलईडी टीवी कीमत 20 हजार रुपए एवं नकद 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसी प्रकार उनके पड़ोसी लेखराज जाट पुत्र प्रहलाद जाट निवासी बीलामाता के मकान से भी अज्ञात चोरों ने चांदी की पायजेब, चांदी के कड़े व 5 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
मौके पर मिली शर्ट व तम्बाकू की पुड़िया पीड़ित ने बताया कि पास में ही एडवोकेट सद्दाम मंसूरी के मकान में ठेकेदार प्रधान पूर्बिया द्वारा छत का कार्य किया जा रहा है। मंसूरी ने बताया कि यहां लेबर के रूप में कार्य कर रहे पवालिया निवासी प्रेम मोग्या, रोडू मोग्या व हीरा मोग्या एवं मूंडिया निवासी राकेश मोग्या व इनकी पत्नियां मकान के चारों तरफ बार—बार आ जा रहे थे। मौके पर एक पुरानी शर्ट भी मिली है, जिसकी जेब में दिलबाग तम्बाकू रखी हुई है। मंसूरी के अनुसार शर्ट व तम्बाकू उक्त लोगों की ही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह के जिम्मे की गई है।