Site icon Aditya News Network – Kekri News

मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य वारदातें भी कबूली

केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपी।

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया ​कि गत 15 मई को बोगला निवासी नवनीत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने आगर के बालाजी मंदिर में चोरी करते हुए वहां से गैस सिलेंडर, 20 लीटर घी व लगभग 25 हजार रुपए कीमत के छह सीसीटीवी कैमरे सहित कुल 75 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के ​निकटतम सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई।

तकनीकी सहायता से मिली सफलता: पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा तकनीकी सहायता से भासू थाना टोडारा​यसिंह जिला टोंक निवासी शंकर कीर पुत्र धन्ना कीर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने आसपास के अन्य इलाकों में चोरी की वारदातें कबूल की है, जिनके संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, कांस्टेबल लालाराम, पदम व रविकांत शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरियों पर लगाम कसने एवं अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

Exit mobile version