Monday, January 19, 2026
Homeक्राइम न्यूजसीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा, जीपीएस की मदद...

सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा, जीपीएस की मदद से एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी किया गया माल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि सुरेन्द्र जोशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जनवरी की रात अजमेर रोड स्थित गोदाम के बाहर से अज्ञात नकाबपोश चोरों ने 160 सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ली। चोरों ने ट्रैक्टर के तार काटकर उसे डायरेक्ट स्टार्ट किया व फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जीपीएस लोकेशन से मिली सफलता: पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। ट्रैक्टर में लगे जीपीएस की लोकेशन चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में मिली। केकड़ी पुलिस ने तुरंत गंगरार पुलिस से संपर्क कर नाकाबंदी करवाई। पुलिस टीम ने गंगरार पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर छोटू कुमावत (25) पुत्र रामकिशन निवासी बड़ला थाना फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा को डिटेन किया। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व उसकी निशानदेही पर चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली व सीमेंट के सभी 160 कट्टे बरामद कर लिए गए।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी: पुलिस टीम अब इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई बाबूलाल, कांस्टेबल पुखराज, पवन व महेन्द्र एवं गंगरार थाना पुलिस के एएसआई अर्जुनलाल, कांस्टेबल बलवीर सिंह, रोहिताश व प्रदीप ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES