Site icon Aditya News Network – Kekri News

डीजे वाहन से कीमती उपकरण चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद

केकड़ी: भिनाय पुलिस की गिरफ्त डीजे वाहन से कीमती उपकरण चोरी के आरोपी।

केकड़ी, 07 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने डीजे वाहन से कीमती उपकरण चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 15 लाख रुपए का सामान भी बरामद किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पडांगा निवासी मनीष कुमार जोशी पुत्र लक्ष्मी नारायण जोशी ने 4 सितम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डीजे संचालित करने का कार्य करता है। गत 29 अगस्त को उसने अपना डी.जे. पिकअप वाहन अमरगढ़ रोड बान्दनवाड़ा पर नर्सरी के पास खड़ा किया था। सुबह जब उक्त वाहन को वापस देखा तो उक्त वाहन वहां नहीं था। उसने चारों तरफ तलाश की। लेकिन डीजे वाहन का कहीं पता नहीं चला। काफी तलाश करने के बाद उक्त डीजे वाहन खेड़ी टोल के पास जंगल में मिल गया।

जंगल में छिपाया सामान: रिपोर्ट के अनुसार पिकअप वाहन से 12 स्पीकर, 1 जनरेटर, 7 मशीनें और अन्य डीजे उपकरण गायब मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया तथा कड़ी निगरानी व संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवपुरा निवासी दीपक मेघवाल (25) पुत्र गिरधारी भांभी एवं शिवराज उर्फ सोनू मेघवंशी (20) पुत्र पप्पू मेघवंशी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी के बाद सारा सामान खेड़ी टोल के पास जंगल में छिपा दिया था ताकि मौका मिलने पर उसे बेच सके।

केकड़ी: डीजे के उपकरण चोरी करने में प्रयुक्त पिकअप वाहन, जिसे भिनाय पुलिस ने जब्त कर लिया।

बाइक व पिकअप जब्त: पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 15 लाख रुपए की कीमत के सभी चोरी हुए सामान (12 स्पीकर, 1 जनरेटर, 7 मशीनें व अन्य उपकरण) को बरामद कर लिया। साथ ही इस वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल व पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल भागचन्द, नव​ल सिंह, शंकरलाल व महेश एवं साइबर सैल अजमेर के कांस्टेबल अजीत ने प्रभावी भूमिका निभाई है।

Exit mobile version