केकड़ी, 13 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेजा दशमी के पर्व पर शुक्रवार को तेजा मेले का आयोजन किया गया। तेजा दशमी के अवसर पर सुबह से मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भक्तो की भारी भीड मंदिर में नजर आयी। तेजा दशमी से दो दिवसीय मेले का भी आगाज हो गया। मेले में शहरी क्षेत्र व ग्रामीण अंचल से आए महिला पुरूषों ने राजपथ पर सजी मणिहारी की दुकानों से जमकर खरीददारी की। लोगों ने पटेल मैदान में लगे झुले चकरी का भी जमकर आनंद लिया।

लगा श्रद्धालुओं का तांता तेजा दशमी के अवसर पर सुबह से ही विभिन्न ग्रामीण अंचल से तेजाजी की बिन्दोलियों के आने का दौर शुरू हो गया। जो दिनभर चलता रहता। जिससे पटेल मैदान, तीन बत्ती चैराहा, अजमेरी गेट, बस स्टैण्ड सहित नगर परिषद के आस पास दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने तेजाजी के थान पर लोक देवता वीर तेजाजी के गुलगुले, मिश्री नारियल तथा चूरमे का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।
पुलिस का रहा माकूल इंतजाम तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी मंदिर कमेटी द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए। मंदिर में विशेष साज सजावट के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई। तेजा मेले में भीड को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी माकूल इंतजाम किए तथा जगह जगह पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

जाट समाज ने निकाली ज्योत व झंडा यात्रा तेजा दशमी पर जाट समाज की और से ज्योत व झण्डा यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों ने लोक गीतों पर नाचते गाते हुए शिरकत की। विभिन्न क्षेत्रो से आई बिन्दोलियां घण्टाघर पर एकत्रित हुई। बड़ा गुवाड़ा व गुजरबाड़ा स्थित तेजाजी के थानो से भी इस अवसर पर ज्योत लाई गई। जो सामूहिक रूप से घण्टाघर से जुलूस के रूप में रवाना हुई।

सजाई आकर्षक झांकी झण्डा यात्रा के दौरान तेजाजी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। शहरवासियों ने ज्योत यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज्योत यात्रा घण्टाघर से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट, तीन बत्ती चैराहा, पुलिस थाना के बाहर से होते हुए तेजाजी मंदिर पहुंची। जहां पर जाट समाज के लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की तथा किसानों की खुशहाली की कामना की।

तेजा दरबार व पगड़ी बंधन समारोह यहां नगर परिषद की ओर से आयोजित तेजा मेला महोत्सव के तहत शुक्रवार को परिषद रंगमंच पर मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तेजाजी ने परमार्थ के कार्यों में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
ये रहे अतिथि तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह में भाजपा जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष किशनलाल डसाणियां, जनसंघ कार्यकर्ता छीतरमल जेतवाल के प्रतिनिधि सोमप्रकाश साहू, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश विजय, भाजपा नेता रामदेव माली, किसान संघ के रामेश्वर प्रसाद शर्मा, पूर्व पार्षद बन्नालाल चौधरी, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश चौधरी बड़ा गुवाड़ा, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी व गंगाराम चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अतिथियों का किया स्वागत समारोह की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, पार्षद पार्षद लोकेश साहू, मनोज कुमावत, नन्दकिशोर जेतवाल, सुरेश चौधरी, राजेश चौधरी, सुरेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम जैन, महावीर राठी, सत्यनारायण माली एवं अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, किशनलाल गुर्जर, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे।

साफा बंधवा कर किया स्वागत इस दौरान अतिथियों व पार्षदों ने केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तेजाजी महाराज के स्थान पर झण्डा व बिन्दोरी लाने वाले ग्रामीणों व मंदिरों के पुजारियों का साफा बन्धवा कर स्वागत किया। अतिथियों ने सर्वप्रथम तेजाजी के थान पर दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। अतिथियों ने मेले के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले परिषद कर्मचारी रतन साहू, महावीर शर्मा, महावीर साहू व करतार आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इन्हें किया सम्मानित समारोह में तेजा मेला के दौरान आयोजित विभिन्न खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता उपविजेता रही टीमों को स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कबड्डी पुरूष में सरसड़ी ने प्रथम, जगदीशपुरा केकड़ी ने द्वितीय, कबड्डी महिला में सरसड़ी ने प्रथम, देवलियाखुर्द ने द्वितीय, साफा बंधन प्रतियोगिता में त्रिलोक वैष्णव ने प्रथम, गोविन्द नारायण ने द्वितीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (5 सितम्बर) में देवनारायण विद्यालय ने प्रथम व आन एकेडमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी रहे विजेता इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में तमन्ना बानो ने प्रथम, रेखा साहू ने द्वितीय, मेहन्दी प्रतियोगिता में साक्षी राठौड़ ने प्रथम, रश्मी ने द्वितीय, नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय बालिका विद्यालय ने प्रथम, देवनारायण विद्यालय ने द्वितीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम (7 सितम्बर) में आदित्य एकेडमी ने प्रथम, राजकीय बालिका विद्यालय ने द्वितीय, मटका दौड़ में सुमित्रा साहू ने प्रथम, आशा व गायत्री ने द्वितीय एवं रस्साकसी में सुमित्रा साहू व ममता जाट एण्ड पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।