केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड पर नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर व लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति एवं पोकी नाडी विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा व कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर से रवाना हुई। कलश यात्रा में 1100 महिलाए सिर पर कलश धारण कर चल रही थी।
युवा शक्ति ने थामी ध्वज पताका शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड, बघेरा रोड चौराहा, कृषि उपज मंडी होते हुए जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी बालाजी मंदिर प्रांगण स्थित नवनिर्मित मंदिर परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा के आगे-आगे 21 घोड़ो पर सवार अश्वरोही ध्वज पताका लिए हुए चल रहे थे। बग्घियों में बोली दाता व प्रतिष्ठा के लाभार्थी सवार थे। बैंड बाजों व डीजे की धुन पर श्याम भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे।
पुष्पवर्षा से किया स्वागत कलश यात्रा में आकर्षक झांकिया सजाई गई तथा सुसज्जित वाहनों में देव प्रतिमाओं को विराजित किया गया। शिव तांडव नृत्य सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा का शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान बाबा श्याम के जयकारों से माहौल धर्ममयी हो गया। कलश यात्रा के समापन पर नवनिर्मित मंदिर में यज्ञ व हवन का आयोजन हुआ।
भजन संध्या आज सोमवार को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे कोलकाता के शुभम—रूपम, दिल्ली की प्रिया—प्राची ठाकुर, केकड़ी के ऋषभ मित्तल एवं अजमेर के जॉन अजमेरी सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। इस दौरान खाटू श्याम का भव्य दरबार, ज्योत दर्शन, 56 भोग, इत्र वर्षा व पुष्पवर्षा सबके आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
ब्रज के कलाकार प्रस्तुत करेंगे नृत्य नाटिका महोत्सव के दूसरे दिन 13 फरवरी मंगलवार को सायं 7.15 बजे से श्री गिर्राज ब्रज कला संगम श्रीधाम गोरधन के मुकुट बिहारी कौशिक के निर्देशन में नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी सजाई जाएगी। तीसरे दिन 14 फरवरी 2024 बुधवार को रामधुनी, पूर्णाहुति, मूर्ति स्थापना, कलश व ध्वजा स्थापना एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।