Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिबॉलीवुड स्टार नाइट में फिल्मी गीतों पर मचा धमाल, जमकर थिरके युवा,...

बॉलीवुड स्टार नाइट में फिल्मी गीतों पर मचा धमाल, जमकर थिरके युवा, टीवी अभिनेत्री पूजा सिंह व कॉमेडियन अंकित सिसोदिया रहे आकर्षण का केन्द्र

केकड़ी, 13 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेजा मेले के उपलक्ष में नगरपरिषद के तत्वावधान में गुरुवार रात को कृषि उपज मंडी प्रागंण में बालीवुड स्टार नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालीवुड, पंजाबी, हरियाणवी व राजस्थानी गीतों पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दीया बाती और हम सीरियल की इमली बिनणी अभिनेत्री पूजा सिंह एवं कॉमेडियन अंकित सिसोदिया आकर्षण का केन्द्र रहे।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में सामूहिक नृत्य करते कलाकार।

गणेश वंदना से हुई शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत आरबीएम डांस ग्रुप ने गणेश वंदना से की। वॉइस ऑफ राजस्थान सिंगर महेन्द्र अलबेला ने देशभक्ति गाने गाकर समां बांध दिया। भावना, योगिता व साक्षी श्रीवास्तव ने बन्दूक चलेगी, बन्दूक चलेगी…, मुझको राणाजी माफ करना… सहित अन्य फिल्मी गीतों पर नृत्य किया तो युवा बेकाबू होकर थिरकने लगे। फिल्मी गानों के दौरान पांडाल में बैठे युवा बार-बार बेकाबू होते देखे गए। जिन्हें नियत्रिंत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में मल्लखंब पर प्रस्तुति देते इंडियाज गोट टैलेंट के फाइनलिस्ट कलाकार।

मल्लखंब पर दिखाए हैरतअंगेज करतब इंडियाज गॉट टैलेंट फाइनलिस्ट मल्लखंभ ग्रुप ने मल्ल्खंभ पर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मल्लखंभ ग्रुप की ओर से हाथों में रिंग को घूमाते हुए मशाल का करतब दिखाया तो दर्शक दातों तले अगुंली दबाने को मजबूर हो गए। सुप्रसिद्ध कॉमेडियन अंकित सिसोदिया ने अपनी व्यंग्य चुटकियों से दर्शकों को खूब हंसाया। उनके पपेट शो ने भी खूब गुदगुदाया।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में नृत्य प्रस्तुत करती टीवी सीरियल दिया और बाती की छोटी बहू पूजा सिंह।

घूमर नृत्य ने मोहा मन कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही दिया बाती और हम की छोटी इमली बीनणी फेम पूजा सिंह। पूजा सिंह ने बण ठण चली बोलो ये जाती रे जाती रे… रिमिक्स पर घूमर नृत्य किया तो युवा झूम उठे। इसके अलावा उन्होंने अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संचालन कुमार नील व फैजी एवं इवेंट मैनेजमेंट सुनील जैन और राजकुमारी चौहान ने किया।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में मौजूद अतिथि।

ये रहे अतिथि कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, बढ़ते कदम गोशाला अध्यक्ष अशोक पारीक, भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मंत्री, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश फतेहपुरिया, समाजसेवी चांदमल जैन, समाजसेवी गिरधारी चौधरी, भूतपूर्व सैनिक कर्नल दुर्गालाल रेगर, भाजपा मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया व अर्जुन सिंह शक्तावत, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष महावीर साहू, श्याम मित्र मण्डल के सुमित धूपिया, समाजसेवी अमित गर्ग, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कन्हैयालाल जेतवाल व भाजपा कार्यकर्ता विनोद विजय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में टीवी सीरियल दिया और बाती की छोटी बहू पूजा सिंह का स्वागत करते उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बंटी राजपूत, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, मनोज कुमावत, सुरेश चौधरी, राजेश चौधरी, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, किशनलाल गुर्जर, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे।

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में हास्य प्रस्तुति देते कॉमेडियन अंकित सिसोदिया।
केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में स्वच्छता पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते कलाकार।
केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में मौजूद भीड़।

RELATED ARTICLES