केकड़ी, 10 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की ओर से तेजा मेले के अवसर पर सोमवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान सिहाना चित्तौड़गढ़ के रतन राव ने मारे टूटी झूपड़िया सांवरिया…, सेठ सांवरिया…, तेजाजी थारा मेला की शोभा न्यारी… सहित कई भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीलवाड़ा की आकृति मिश्रा ने लीलण प्यारी…, म्हारा प्यारा तेजल… सहित एक से बढ़कर एक कई भजन प्रस्तुत कर भजन संध्या को परवान चढ़ाया। भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।

ये रहे अतिथि इस मौके पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष राजवीर हावा, युवा भाजपा नेता सत्यनारायण धाकड़, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली, महिला नेत्री मंजू गर्ग, सुनीता गेरोटिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दीपक मित्तल, जीएसएस अध्यक्ष रिंकू चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विष्णु साहू आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बंटी राजपूत, मेला संयोजक कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, मनोज कुमावत, सुरेश चौधरी, सुरेश साहू, प्रीति जैन, डिम्पल बेनीवाल, पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम जैन, सत्यनारायण माली, भाजपा मण्डल महामंत्री कमल सांखला सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक विमल दाधीच, राकेश पारीक, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख समेत अनेक जने मौजूद रहे। संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया।

कवि सम्मेलन मंगलवार को दिनांक 10 सितम्बर को सायं 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमे कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच, पदमश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेन्द्र सोलंकी, सुदीप भोला, गौरी मिश्रा, दीपक पारीक, महेश डांगरा, देवकरण मेघवंशी एवं मारूति नंदन काव्य प्रस्तुतियां देंगे। दिनांक 11 सितम्बर को सायं 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा एवं प्रकाश दास सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे।