Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षाकार्निवल में छाई खुशियां, विविध व्यंजनों का उठाया लुत्फ, फन गेम्स में...

कार्निवल में छाई खुशियां, विविध व्यंजनों का उठाया लुत्फ, फन गेम्स में दिखाया उत्साह

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में सोमवार को विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पंडित टी एन मिश्रा की जयंती के उपलक्ष में फाउंडर डे मनाया गया। प्राचार्या प्रमिला जैन ने बताया कि फाउंडर डे के तहत टैलेंट हंट वीक मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत बाल मेले से की गई। मेले में चटपटी चौपाटी, फन गेम्स, डांस मस्ती, तंबोला आदि की स्टाल लगाई गई। जिसका बच्चों ने उत्साह के साथ आनंद उठाया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन इस मौके पर अभिभावक एवं छात्र छात्राओं की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया। जैन ने बताया कि वीक के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे सलाद डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, ड्राइंग, राइटिंग कंपीटिशन, कॉमेडी शो, एक्सटेंपोर, डिबेट आदि का आयोजन किया जाएगा।

केकड़ी: सेन्ट्रल एकेडमी में फाउंडर डे मनाते विद्यालय स्टॉफ के सदस्य।

टैलेंटेड स्टूडेंट का होगा चयन प्रतियोगिताओं के आधार पर टैलेंटेड स्टूडेंट का चयन किया जाएगा। टैलेंट हंट वीक का समापन बागवान द ग्रांड पैरेंट्स डे से किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा हाउस वाइज आपणों जिला केकड़ी, द सेंट्रल एकेडमी, द फैमिली, द ग्रांड पैरेंट्स आदि की रैंप पर प्रस्तुति दी जाएगी।

RELATED ARTICLES