केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके के देवलिया खुर्द में रविवार रात को अज्ञात चोरों ने चोरी का वारदात को अंजाम देकर नगदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार देवलिया खुर्द बस स्टैंड पर स्थित ई—मित्र व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया खुर्द के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी का पता रविवार सुबह चला, जब ग्रामीणों को ताले टूटे हुए दिखाई दिए।
दस कमरों के तोड़े ताले ग्रामीणों की सूचना पर ई—मित्र संचालक ने मौके पर जाकर देखा तो काउंटर में रखे 15 हजार रुपए गायब मिले। इसके अलावा मकान के ताले तोड़कर बक्से में कपड़े बिखेर दिए। पास में ही स्थित स्कूल के कार्यालय के ताले तोड़कर सामान को बिखेर दिया। अज्ञात चोरों ने स्कूल के करीब दस कमरों के ताले तोड़कर सामान को बिखेर दिया। आलमारी में रखे रजिस्टर व फाईलों को अस्त-व्यस्त कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।