Site icon Aditya News Network – Kekri News

केबिन की जाली तोड़कर अंदर घुसे चोर, महंगा स्पीकर व रेजगारी समेत अन्य सामान किया पार

केकड़ी: चोरों द्वारा तोड़ी गई केबिन की जाली व बिखेरा गया सामान।

केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैण्ड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने जूस सेन्टर की केबिन की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा वहां से महंगा स्पीकर, वूफर, रेजगारी समेत अन्य सामान पार कर लिए। घटना का पता चलते ही बस स्टैण्ड परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

पुलिस ने की जांच पड़ताल प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रोडवेज बस स्टैण्ड पर बालाजी जूस सेन्टर की केबिन के पिछले हिस्से में लगी जाली को रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने तोड़ दिया तथा अंदर रखा स्पीकर, गल्ले में रखी रेजगारी, शीतल पेय की बोतल आदि पार कर लिए। घटना का पता बुधवार सुबह चला। सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल मदनलाल मीणा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में केबिन मालिक दीपक साहू ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

Exit mobile version