केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के बडगांव में मकान से बीस लाख रुपए नकद चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अनाज व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोर दीवार फांदकर अन्दर घुसे और ताले तोड़कर वारदात अंजाम दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बड़गांव हाल केकड़ी निवासी नेमीचन्द पुत्र हगामी लाल जैन ने रिपोर्ट देकर बताया कि 10 मार्च को वह बडगांव आया था। 11 मार्च की सुबह ताले लगाकर वापस केकड़ी चला गया। 17 मार्च को वापस गांव आया और बडे भाई पारस कुमार जैन व पिताजी हगामी लाल जैन के घर चला गया। शाम को खाना खाकर घर के बाहर दुकान के पास रखी खाट पर सो गया।

टूटा मिला कमरे व चैनल गेट का ताला 18 मार्च को सुबह 8 बजे घर की साफ सफाई के लिए मेन दरवाजा खोलकर घर में गया तो दो कमरों व छत पर चैनल गेट के ताले टूटे हुए थे। अलमारी व बक्से का सामान बिखरा पड़ा था। काले रंग के बेग में रखे 20 लाख रुपए गायब थे। पीड़ित नेमीचन्द ने बताया कि साढे़ छह लाख रुपए जैन समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए पिछले डेढ़ साल से पडे़ थे और सीजन आ गया है तो करीब तेरह लाख रुपए माल की खरीद परोख्त के लिए रख रखे थे। दीवार फांदकर चोर अन्दर घुसे और वारदात कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।