Site icon Aditya News Network – Kekri News

दिनदहाड़े चोरों का पगफेरा, जेवर व नकदी पर हाथ फेरा

केकड़ी: चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान।

केकड़ी, 3 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके के मोलकिया गांव में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर जेवर व नगदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोलकिया गांव में महावीर जाट के घर में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने घुसकर बक्से का ताला तोड़ डाला। चोरों ने बक्से में रखी तीन-चार हजार रुपए की नगदी, चांदी की चेन व चांदी की बिछुड़ियां आदि चोरी कर ली।

पुलिस ने किया मौका मुआयना घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खेत पर गए हुए थे। वहीं एक जना दूसरे कमरे में मौजूद था। आवाज सुनकर जब उसने देखा तो चोर मौके से भाग छूटे। इसके बाद कमरे में जाकर देखा तो बक्से का ताला टूटा हुआ मिला। वहीं बक्से में रखे कपड़े व अन्य सामान बिखरे हुए थे। चोरी की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

Exit mobile version