केकड़ी, 31 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की नगदी, जेवर व खाने पीने का सामान पार कर लिया। इस संबंध में पीड़ित ने सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव कॉलोनी, काजीपुरा निवासी राजेंद्र कोली अपने पिता की मौत के चलते परिवार के सदस्यों के साथ काजीपुरा में स्थित पुश्तैनी मकान में गया हुआ था।
जेवर व नकदी समेत अन्य सामान किया पार पीछे से अज्ञात चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखा आधा तोला सोने का पेण्डिल, तीन-चार जोड़ी बिछुड़ी, एक लाख चालीस हजार रुपए नगद, दो स्वदेशी तेल के पीपे, एक गैस सिलेंडर, कपड़े व कीमती कागजात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।

किराएदार ने दी चोरी की सूचना चोरी का पता सुबह चला जब मकान के पीछे की तरफ रह रहे किराएदार को ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। किराएदार ने मकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद मकान मालिक ने मौके पहुंचकर देखा तो कमरे व अलमारी का ताला टूटा हुआ था। वहीं सामान बिखरा हुआ था। फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।