Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजउचक्कों ने बाइक के बैग से उड़ाए तीन लाख रुपए, केसीसी लोन...

उचक्कों ने बाइक के बैग से उड़ाए तीन लाख रुपए, केसीसी लोन की रकम चुकाने के लिए बैंक से निकाली थी राशि

केकड़ी, 08 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह कस्बे में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकलवा कर घर लौट रहे सरकारी कर्मचारी की बाइक की साइड में लगे बैग से तीन लाख रुपए पार कर लिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग में पंप चालक के पद पर कार्यरत ईश्वर सिंह ने केसीसी की बकाया राशि जमा करवाने के लिए अपने बैंक खाते से तीन लाख रुपए निकलवाए तथा थैली में रखकर मोटर साइकिल की साइड में लगे बैग में रख दिए तथा अपने पुत्र के साथ घर के लिए रवाना हो गया।

पीड़ित ईश्वर सिंह

बैग से गायब मिले रुपए ईश्वर सिंह ने घर पहुंच कर बाइक का बैग संभाला तो रुपए से भरी थैली गायब मिली। रुपए गायब होने का पता चलते ही ईश्वर सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन रुपए का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने टोडारायसिंह थाना पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। रुपए कहां और कैसे गायब हुए है, इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। (इनपुट सहयोग: उमाशंकर शर्मा, टोडारायसिंह)

RELATED ARTICLES