Monday, September 15, 2025
Homeचिकित्साइकतीस टीमें करेगी रक्त संग्रहण का कार्य, युद्ध स्तर पर जारी है...

इकतीस टीमें करेगी रक्त संग्रहण का कार्य, युद्ध स्तर पर जारी है तैयारियां, विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्म दिन पर होगा विशाल आयोजन

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर 22 जुलाई मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 31 टीमें रक्त संग्रहण का कार्य करेगी। मंडी परिसर में स्थित विशाल टिनशेड को एयर कूल्ड बनाया जा रहा है तथा रक्त संग्रहित करने के लिए यहां कुल 150 बेड लगाए जा रहे है। रक्तदाताओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। आयोजन की तैयारियों पर खुद शत्रुघ्न गौतम नजर बनाए हुए है। शनिवार रात्रि को भी उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मंडी पहुंचकर आयोजन स्थल का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये अस्पताल करेंगे रक्त संग्रहण: शर्मा ने बताया कि शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर, राजस्थान ब्लड बैंक अजमेर, विद्यापति ब्लड बैंक अजमेर, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर, रामस्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा, भीलवाड़ा ब्लड बैंक भीलवाड़ा, भारत विकास परिषद ब्लड बैंक कोटा, यज्ञनारायण हॉस्पिटल किशनगढ़, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, एसएमएस ट्रॉमा हॉस्पिटल जयपुर, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर, वंदे ब्लड बैंक जयपुर, मरुधर ब्लड बैंक जयपुर, आयुष्मान ब्लड बैंक जयपुर, नवजीवन ब्लड बैंक जयपुर, महिला चिकित्सालय जयपुर, गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर, केशव ब्लड बैंक देवली, एसएस ब्लड बैंक जयपुर, दुर्लभ जी ब्लड बैंक जयपुर, श्री राम ब्लड बैंक कोटा, त्रिवेणी बल्ड बैंक अजमेर, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल जयपुर, मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, यूनिवर्सल ब्लड बैंक जयपुर, राजधानी ब्लड बैंक जयपुर, जन कल्याण ब्लड सेंटर जयपुर, कृष्णा रोटरी ब्लड सेंटर कोटा एवं जयपुरिया हॉस्पिटल जयपुर की टीमें रक्त संग्रहण का कार्य करेगी।

RELATED ARTICLES