केकड़ी, 05 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोटा रोड पर लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते मंगलवार को कोटा रोड क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 5 घंटे बाधित रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि इन दिनों कोटा रोड पर 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पुराना कोटा रोड, ज्योतिबा फुले सर्किल, जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास, अभय कॉलोनी आदि इलाके में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।


